spot_img
Wednesday, January 28, 2026
-विज्ञापन-

More From Author

Vaishali में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से रौंदे 5 लोग, FIR दर्ज

Vaishali Marpeet : बिहार के वैशाली जिले (Vaishali, Bihar) के राघोपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। इस मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को ट्रैकटर से रौंद दिया। मारपीट की ये पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मामला रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के अंतर्गत कर्मोपुर गांव का है। जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे को लाठी-डंडों से मारने लगे। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के ऊपर ट्रैकटर चढ़ा दिया।

ट्रैक्टर ने पांच लोगों को रौंदा

मारपीट में एक पक्ष के मीत लाल राय, नदीप राय, विपत राय और दूसरे पक्ष के अखिलेश राय, दहाउर राय गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए राघोपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। लेकिन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटना NMCH रेफर कर दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दोनों पक्षों की ओर से रुस्तमपुर ओपी में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और दोनो पक्ष से एक-एक युवक को गिरफ्तार किया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts