Delhi Assembly Elections: चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की तैयारी लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है । दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति जोरों पर है। सूत्रों के मुताबिक 7 या 8 जनवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।शुक्रवार को PM मोदी ने 4500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने किसी का नाम लिए बिना AAP पर जमकर निशाना साधा। उधर अरविंद केजरीवाल भी लगातार गारंटियों का ऐलान कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
यह भी पढ़ें PM मोदी ने दिल्ली रैली में केजरीवाल पर साधा निशाना, कहे – ‘झूठे वादों का घर’
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
बताया जा रहा है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में दिल्ली में चुनाव होगा और 15 फरवरी के बाद नतीजों का ऐलान हो सकता है। सूत्रों की मानें तो इलेक्शन कमीशन 11 से 13 फरवरी के बीच दिल्ली में एक ही चरण में मतदान करा सकता है। 6 जनवरी तक केंद्रीय चुनाव आयोग नई वोटर लिस्ट भी जारी कर देगा। ऐसे में फरवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह तक नई सरकार के गठन को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है। चुनाव को लेकर चल रही सभी में जुबानी जंग-दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। वहीं सभी पार्टियां जनता से अलग-अलग वादे भी करने लगे हैं।
राजनीतिक दलों की तैयारियाँ
भारतीय जनता पार्टी पिछले 27 के सूखे को खत्म करने तो वहीं आम आदमी पार्टी ने फिर एक तरफा जीत दर्ज करने के इरादे से राजनीतिक बिसात बिछाने शुरू कर दिए हैं। पिछले 27 सालों के दौरान बीजेपी अपना वोट बैंक जस का तस बनाये रखने में कामयाब हुई है, तो वहीं कांग्रेस की राजनीतिक जमीन दिल्ली में खिसती दिख रही है। दिल्ली की सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस के वोट शेयर में गिरावट देखने को मिली है और AAP का ग्राफ बेहतर होता जा रहा है। दिल्ली की अधिकतर सीटें ऐसी है, जहां आम आदमी पार्टी के उम्मदीवारों ने पूरी टक्कर के साथ जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें दिल्ली चुनावों से पहले AAP सरकार और LG का विवाद धार्मिक स्थलों का मुद्दा गरमाया