spot_img
Tuesday, October 28, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, चौथे दिन की कमाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 4 दिन में कमाए 425 करोड़

    रणबीर कपूर की एनिमल मूवी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। रिलीज के चौथे दिन इस फिल्म ने सनी देओल की सुपरहिट फिल्म गदर-2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एनिमल का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है। इस फिल्म ने वर्किंग डे होने के बाद बावजूद यानी कि चौथे दिन भी 40.06 करोड़ रुपए की कमाई की है।
    एनिमल का जलवा जारी
    इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले सोमवार को 40 करोड़ का कलेक्शन करके शाहरुख खान की हिट फिल्म जवान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जवान फिल्म ने अपने फर्स्ट मंडे पर 32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं गदर-2 फिल्म ने चौथे दिन 38 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जिसे एनिमल ने अपनी दहाड़ से पीछे छोड़ दिया है।

    तोड़े कई रिकॉर्ड
    बता दें कि इस फिल्म ने 63 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ ओपनिंग की थी। इससे पहले रविवार को रणबीर कपूर की फिल्म ने तीसरे दिन 75 करोड़ रुपए का कारोबार कर नया रिकॉर्ड बनाया था। पहले वीकेंड पर महज 3 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 356 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। जिसके साथ ही फिल्म ने वीकेंड कलेक्शन के मामले में साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    वहीं वर्ल्डवाइड भी इस फिल्म ने रिलीज के 4 दिनों में तहलका मचा दिया है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 425 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इस कलेक्शन के साथ रणबीर ने अपनी कई फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। करियर के लिहाज से रणबीर के लिए एनिमल मूवी काफी अहम है, जो अब कई रिकॉर्ड कायम कर रहा है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts