spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bhojpuri Song: महिमा सिंह से रोमांस करने को बेताब खेसारी लाल, कहा- सैया जी साबर करी

    Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव का एक पुराना गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस गाने का टाइटल है ‘सैया जी सबर कारी’, जिसमें महिमा सिंह लाल साड़ी तो कभी नीले रंग की ड्रेस पहनकर यौवन का जलवा दिखा रही हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव और महिमा सिंह पर फिल्माया गया है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है

    .

    यह गाना एक एलबम सॉन्ग है। इस वीडियो में खेसारी लाल महिमा सिंह पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह ने गाया है, जबकि गाने के बोल पवन पांडे ने लिखे हैं और संगीत श्याम सुंगर ने दिया है। इस गाने पर अब तक 28,687,980 व्यूज आ चुके हैं. इस गाने को डब म्यूजिक भोजपुरी नाम के चैनल ने यूट्यूब पर रिलीज किया है।
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts