spot_img
Monday, January 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

‘मैं ही कैबिनेट हूं,‘Emergency’ के दूसरे ट्रेलर में इंदिरा बनकर छा गईं कंगना रनौत

Emergency Trailer: कंगना रनौत की मच-अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ का सेकंड ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 1975 में लगी इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने के मौके पर कंगना ने अपनी Political Drama में इतिहास के उस विवादित पहलू को दिखाया है, जब पूर्व PM इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई थी। इंदिरा बनकर कगंना रनौत छाने के लिए तैयार है।ट्रेलर देखने के बाद लोग दावा कर रहे हैं कि एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस नेशनल अवॉर्ड जीतने लायक है।

यह भी पढ़ें: Paatal Lok Season 2 ट्रेलर में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का जबर्दस्त कमबैक

इंदिरा गांधी वाला डायलॉग बना चर्चा का विषय

बीते साल सितंबर के महीने में ही कंगना रनौत की यह फिल्म रिलीज होने वाली थी। अभिनेत्री और दर्शक उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हो सकी। नई रिलीज डेट मिलने के बाद से ही फिल्म को लेकर काफी बज है।कंगना की परफॉर्मेंस लोगों को काफी प्रभावी लग रही है।एक मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर में कंगना रनौत ने अपने परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर कंगना और उनकी इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है।

ट्रेलर में इंदिरा बनकर छाईं कंगना

खैर, ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत जयप्रकाश नारायण का रोल निभा रहे अनुपम खेर की झलकियों से होती है। जयप्रकाश नारायण के किरदार में अनुपम खेर तत्कालीन प्रधानमंत्री को एक लेटर लिखते दिख रहे हैं। इस लेटर की लाइनें कुछ इस तरह से हैं-जैसा कि हम सब देख रहे हैं कि अब आप एक कुर्सी पर नहीं बल्कि शेर पर सवार हैं, जिसकी दहाड़ और हुंकार दुनिया भर में गूंजती हैं।इसके बाद देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में कंगना रनौत अपने PM ऑफिस में बैठी हैं। वो कहती हैं कि मैं ही कैबिनेट हूं…। कहानी में आगे दिखाया गया है कैसे देश में युद्ध का ऐलान होता है।

इंदिरा गांधी के खिलाफ ‘सिंहासन खाली करो’ की मांग चारों ओर उठती है। फिल्म में अनुपम खेर(जयप्रकाश नारायण), श्रेयस तलपड़े (अटल बिहारी वाजपेयी) और मिलिंद सोमन (फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ) के रोल में नजर आएंगे।ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स कंगना रनौत को शेरनी का टैग दे रहे हैं।लोगों का कहना है इंदिरा गांधी के रोल में कंगना दमदार लग रही है। फिल्म से जब कंगना का पहला लुक सामने आया था, तभी से फैंस इस मूवी को देखने के लिए एक्साइटेड थे।अब ट्रेलर रिलीज ने उनकी उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।कंगना के निर्देशन में बनी फिल्म शुरुआत से विवादों में घिरी है। इसके सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर काफी बवाल हुआ था।

यह भी पढ़ें: रिलीज होने के एक महीने बाद भी Pushpa 2 मचा रही है बॉक्स ऑफिस पर गदर

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts