spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Indian Idol 13: पद्मश्री से नवाजे गए इस मशहूर सिंगर के पोते, गाना सुनकर जजों का हुआ ऐसा हाल!

    Indian Idol 13: इंडियन आइडल टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय और बड़ा रियलिटी शो है, जिसके हर सीजन ने देश को मधुर गाने दिए हैं। वो भी एक के बाद एक। अब इंडियन आइडल 13 भी जल्द शुरू होने वाला है, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है। वहीं इस बार भी कई आवाजें सुनाई देंगी जो कानों को सुकून तो देगी ही साथ ही रूह में भी उतर जाएगी. वहीं इस बार पद्म श्री पुरस्कार विजेता मशहूर सिंह के पोते भी ऑडिशन देने पहुंचे, जिसका प्रोमो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

    शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया ऑडिशन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों की बात सुनकर टेंशन में आ जाते हैं। फिर एक प्रतियोगी की एंट्री होती है जो बताता है कि उसका नाम नवदीप वडाली है तो विशाल पूछते हैं कि क्या आप वडाली परिवार हैं।तो उत्तर हां है। यह सुनकर वह चौंक जाता है लेकिन वह और अधिक चौंक जाता है जब उसे पता चलता है कि वह पद्म श्री विजेता पूरनचंद वडाली का पोता है। ये सुनकर तीनों जज गाने को सुनने के लिए और भी एक्साइटेड हो जाते हैं.

    गाना सुनते ही जजों के साथ ऐसा हो गया
    वहीं नवदीप वडाली ने जैसे ही गाना शुरू किया, तीनों जज जोश से भर उठे और अपने बालों के पास खड़े हो गए. नवदीप ने ऐसे नोट बनाए कि जज उनके सम्मान में खड़े हो गए और उनकी खूब तारीफ की।

    शो की शुरुआत 10 सितंबर से होगी
    इंडियन आइडल इस वीकेंड से शुरू होने जा रहा है। इस शो के जरिए अब तक देश को 12 विनर दिए जा चुके हैं, वहीं नेहा कक्कड़ ने भी इस शो में हिस्सा लिया था और वह फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन आज किस्मत देखिए, वह कई सीजन से इस शो को जज कर रही हैं.
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts