Bobby Deol Telugu Debut: फिल्म ‘डाकू महाराज’ का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है।जिसने फैंस की बेसब्री को और भी बढ़ा दिया। बॉबी अब बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। ‘कंगुवा’ के बाद अब वह ‘डाकू महाराज’ में नजर आएंगे। बॉबी जहां ‘कंगुवा’ में सूर्या से भिड़ते नजर आए, वहीं ‘डाकू महाराज’ में वह नंदमुरी बालकृष्ण से टक्कर लेंगे। ट्रेलर में भी दोनों की भिड़ंत नजर आ रही है। साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की इस फिल्म का सभी को इंतजार था जो साल 2025 में फैंस को एंटरटेन करेगी। मूवी में नंदमुरी और बॉबी देओल का जबरदस्त एक्शन है जो देखने में काफी मजा आने वाला है।
यह भी पढ़ें “Deva” के Teaser में दिखा शाहिद कपूर का जलवा, एक्शन में धुआं-धुआं कर दिया पूरा शहर!
डाकू महाराज ट्रेलर ने किया धमाल
‘डाकू महाराज’ एक एक्शन फिल्म है। इसमें नंदमुरी बालकृष्ण एक डकैत के रोल में हैं, जिन्हें ‘डाकू महाराज’ के रूप में जाना जाता है।उन्हें ट्रेलर में एक बच्ची के साथ समय बिताते और काफी करीबी रिश्ते में दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में ही घोड़े पर बैठा डाकू नजर आता है जिसकी दहशत पूरे गांव के लोगों में है। मार-काट से गांव में कोहराम मचा हुआ है। आग की लपटों के बीच घिरा गांव और NBK डाकू की झलक देख अंदाजा लगा सकते हैं कि कहानी कितनी दमदार है। फिल्म में उर्वशी रौतेला ने भी अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाया है।बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाने वाले बॉबी देओल ने एक बार फिर से अपने धांसू अंदाज में बड़े पर्दे पर एंट्री मार ली है।
फैंस बोले, ये फिल्म है एक नया क्लासिक
पहले एनिमल में विलेन बन और फिर कंगुआ में नेगेटिव रोल में नजर आए बॉबी अब फिर से डाकू महाराज में गर्दा उड़ाने के लिए आ रहे हैं। बॉबी की फिल्म को टक्कर देने के लिए मैदान में राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर भी खड़ी है।फिल्म का सभी को इंतजार था जो जल्द ही खत्म होने वाला है।ये फिल्म नए साल के मौके पर यानी आने वाली 12 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। हालांकि उसके स्वागत में पहले ही बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 खड़ी है।ये फिल्म पूरे 100 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है जिसमें बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला, नंदमुरी बालकृष्णा और पायल राजपूत के साथ प्रज्ञा जायसवाल भी नजर आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें ‘Sky Force’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, देखे अक्षय कुमार की जबरदस्त वापसी