spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    तलाक के बाद धनश्री वर्मा का पोस्ट हुआ वायरल, कहा- गैरों के बिस्तर में अपनों का सोना देखा..

    Choreographer Dhanashree Verma:  कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उनका क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक हो गया है. तलाक के दिन ही धनश्री का नया गाना ‘देखा जी देखा मैंने’ रिलीज हुआ है. इस गाने में धनश्री का दर्द छलका है. गाने में धनश्री इमोशनल होती नजर आ रही हैं। जिसके बाद लोग उनके इस गाने को उनकी पर्सनल लाइफ से कनेक्ट कर रहे हैं।

    क्या है पूरा मामला?

    युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी साल 2020 में हुई थी। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती थी और दोनों एक-दूसरे के साथ वीडियो और तस्वीरें साझा करते रहते थे। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से उनके रिश्ते में दरार की खबरें सामने आ रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है, लेकिन इस पर किसी ने भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

    गैरों के बिस्तर में अपनों का सोते देखा..

    फेमस डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक नया बवाल खड़ा हो गया है। तलाक के बाद धनश्री वर्मा का पहला पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने दिल के दर्द को बयां किया है।

    गाना हुआ वायरल 

    देखा जी देखा गाने में धनश्री बहुत ही अच्छा डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने ज्योति नूरान ने गाया है और इसके लिरिक्स जानी ने लिखे हैं. इस गाने को रिलीज हुए अभी दो घंटे ही हुए हैं और इसे 90 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

    लोगों की प्रतिक्रियाएं

    देखा जी देखा गाने को देखने के बाद लोग वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-आज ही युजी भाई और धनश्री की बांद्रा कोर्ट में तलाक की सुनवाई सुनते हुए गाने की टाइमिंग भी गजब है. एक ने लिखा- फायर नहीं वाइल्ड फायर है ये गाना. एक ने लिखा- गाना बहुत अच्छा है सीधे दिल पर जाकर लगा है, वहीं दुसरी तरफ धनश्री ने अभी भी अपने इंस्टाग्राम से चहल के साथ फोटोज को नहीं हटाया है।

    ये भी पढ़े:  https://www.themidpost.in/entertainment/yuzvendra-chahal-and-dhanashree-verma-get-divorced-the-two-were-married-4-years-ago/142843/

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts