- विज्ञापन -
Home Lifestyle Aam Ki Chatney: इस तरह बनाएं आम की चटनी, चटकारे लेकर खाएगा...

Aam Ki Chatney: इस तरह बनाएं आम की चटनी, चटकारे लेकर खाएगा परिवार

123
Aam Ki Chatney

Aam Ki Chatney: खाना अगर बोरिंग लग तो आप इसके बाद अचार या फिर चटनी का कंबीनेशन जरूर रखते हैं। बोरिंग खाने में भी चटनी की टेस्ट की वजह से अच्छा स्वाद आ जाता है। वहीं गर्मियों का मौसम आ चुका है ऐसे में कच्चे आम की चटनी हर घर में बनाई जाती है जो कि एकदम देसी चटनी Aam Ki Chatney होती है। आज इस आर्टिकल में हम खास कच्चे आम की चटनी के बारे में बात करेंगे जो खाने में स्वादिष्ट लगता है। आपका परिवार इस चटनी को पूरे चाव के साथ खाएगा और लंच हो या डिनर सबका मजा दुगना हो जाएगा।

- विज्ञापन -

इस तरह बनाएंगे कच्चे आम की चटनी तो उंगलियां चाटते रह जाएंगे सभी - Raw mango  chutney recipe kacche aam ki chutney tasty chutney khatti meethi chutney at  home cooking tips pplbsv

सामग्री

दो कच्चे आम
एक प्याज
दो से तीन कश्मीरी लाल मिर्च
एक चम्मच जीरा
एक चम्मच धनिया 10 से 15 छिले हुए लहसुन काला नमक
सफेद नमक

खाने के साथ खाएं स्वादिष्ट आम की चटनी, जानें कैसे बनाएं Eat delicious mango  chutney with food learn how to make - News Nation

विधि

  • कच्चे आम की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले 2 कच्चे आम लें और उन्हें साफ पानी से धो लें. इन्हें सूती कपड़े से पोंछ लेंगे. अब आम के छिलके को पीलर की मदद से छील लें. उसके बाद हम आम को टुकड़ों में काट लेंगे.
  • अब इन आम के टुकड़ों को ग्राइंडर जार में डालें. इसके साथ ही इसमें 1 प्याज, 2 से 3 कश्मीरी लाल मिर्च, 1 चम्मच जीरा, एक गुच्छा धनिया पत्ती, 10 से 12 छिले हुए लहसुन डालें और आधा कप पानी डालकर बिल्कुल बारीक पीस लें.
  • अब आखिरी चरण में आम की चटनी को एक बड़े कटोरे में निकाल लें और इसमें स्वादानुसार आधा चम्मच काला नमक और सफेद नमक मिलाएं. आम की चटनी तैयार है. आप इसे फ्रिज में रखकर 2 दिनों तक सेवन कर सकते हैं.
- विज्ञापन -