spot_img
Wednesday, August 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Bridal Hair Style: नई नवेली दुल्हन ट्राई करें ये हेयर स्टाइल, ब्राइडल लुक में लगेगा चार चांद

Bridal Hair Style: हर दुल्हन का यह सपना होता है कि जब उसकी शादी हो तो वह बेहद ही खूबसूरत दिखें। आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक से बढ़कर एक ब्राइडल हेयर स्टाइल के डिजाइंस लेकर आए हैं जो आपको बहुत पसंद आएगा। अपनी शादी में हर लड़की यूनिक देखना Bridal Hair Style चाहती है इसके लिए वह बेस्ट शॉपिंग भी करती है।

ब्राइडल लुक के लिए बेस्ट है ट्रेंडी हेयर स्टाइल

वह अपने आउटफिट से लेकर मेकअप तक का खास ख्याल रखती है लेकिन हेयर स्टाइल में कंफ्यूज रह जाती है। नई नवेली दुल्हनों के लिए यह कंफ्यूजन दूर करने के लिए इस आर्टिकल में ट्रेंडी हेयर स्टाइल के डिजाइंस दिखाए गए हैं जो आपके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देंगे।

Bridal Hair Style

कर्ल विद ब्रेड हेयर स्टाइल

अगर आपके पास शादी के लिए तैयार होने के बाद ज्यादा समय नहीं बचा है तो आप साइड ब्रैड हेयरस्टाइल से आसानी से खुले कर्ल बना सकती हैं। यह बेहद क्लासी लुक देता है।

Bridal Hair Style

बन हेयर स्टाइल

अगर शादी के मौके पर आपका लहंगा और मेकअप हैवी है तो आपको बाल बांधकर हेयर स्टाइल बनाना चाहिए इसके लिए फ्लावर बन हेयर स्टाइल काफी खूबसूरत लगेगा। अक्सर ब्राइडल कई बार इस तरह के बाल बंधे हुए हेयर स्टाइल को भी पसंद करती हैं। यह हेयर स्टाइल ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देगा अगर आप दुल्हन बन रही है तो इसे जरूर कैरी करें।

Bridal Hair Style

फ्रेंच ब्रेड गजरा हेयर स्टाइल

यह जूड़े पर गजरा लगाने का आसान तरीका है। इसके लिए सबसे पहले अपने बालों में कंघी करें और सिंपल जूड़ा बना लें। इसके बाद इसे एलिगेंट लुक देने के लिए जूड़े के चारों ओर गजरा लपेट लें। बन पर सिंगल स्ट्रैंड गजरा का इस्तेमाल बहुत अच्छा लगता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts