spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Gajak Recipe: सर्दियों में ट्राई करें खोए और तिल का बना गजक, यहां है आसान और स्वादिष्ट रेसिपी

    Gajak Recipe: सर्दियों का मौसम आ चुका है ऐसे में लोग ज्यादातर मूंगफली और गजक पट्टी Gajak Recipe खाना पसंद करते हैं आपने देखा होगा सर्दी आते ही सड़कों की साइड पर दुकानों में मूंगफली और गजक पट्टी मिलना शुरू हो जाते हैं लेकिन यह तो थी दुकानों की बात आप बाजारों से गजक पट्टी खरीदने की बजाय अपने घर में ही इस आसान रेसिपी के साथ बनाए।

    गजक बनाने की सामग्री

    एक कप तिल, खोवा ढाई सौ ग्राम, आठ से दस काजू, आधा चम्मच इलायची पाउडर, एक कप चीनी इच्छानुसार इसकी मात्रा को बढाया भी जा सकता है। 

    गजक बनाने की विधि

    तिल के गजक बनाने के लिए सबसे पहले पैन गरम करें और उसमें तिल भून लें। तिल भूनते समय इस बात का ध्यान रखें कि आंच एकदम धीमी होनी चाहिए. ताकि ये अच्छे से भुन जाए। – जब तिल सुनहरे हो जाएं तो इसे कड़ाही से निकालकर एक प्लेट में रख लें. पैन गरम करें और एक चम्मच देसी घी डालें। – जब घी गर्म हो जाए तो इसमें खोया डाल दें. धीमी आंच पर खोवा को अच्छे से तल लें। जब इसका कलर चेंज हो जाए तो इसमें चीनी डाल दें।

    Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts