spot_img
Thursday, January 15, 2026
-विज्ञापन-

More From Author

New Fashion Trend 2023: पुराने साल में ट्रेंडिंग रहा ये फैशन, नए साल पर इस तरह करें रीक्रिएट

New Fashion Trend 2023: फैशन को लेकर साल 2022 काफी अच्छा रहा नए नए अंदाज New Fashion Trend 2023 नए नए लुक देखने को मिले वही अभी आने वाले नए साल पर आप पुराने साल के फैशन को नए तरीके से रीक्रिएट कर सकते है। एक तरफ जहां पुराने फैशन में नयापन जोड़ा गया। वहीं कपड़ों को लेकर भी नए प्रयोग किए गए। तो आज हम आपको बता रहे हैं साल 2022 के उन फैशन ट्रेंड्स New Fashion Trend के बारे में जो महिलाओं और लड़कियों को काफी पसंद आए।

लॉन्ग स्कर्ट

लॉन्ग स्कर्ट सालों से लड़कियों की पसंदीदा ड्रेस बनी हुई है। अभी तक लॉन्ग स्कर्ट को कई चीजों के साथ पहना जाता रहा है। ट्रेडिशनल फंक्शन से लेकर पार्टी तक, इस तरह की स्कर्ट परफेक्ट है। प्रिंटेड स्कर्ट भी इस साल ट्रेंड में रहे। इसके साथ क्रॉप टॉप और शर्ट खूब जच रहा है।

हाई वेस्ट पैंट्स

इस साल भी हाई वेस्ट पैंट्स का चलन रहा। हाई वेस्ट बाजार में विभिन्न प्रकार के कपड़ों में उपलब्ध है। डेनिम हाई वेस्ट जींस के अलावा पलाजो पैंट भी नजर आईं। हाई वेस्ट पैन्ट्स क्रॉप टॉप्स और शर्ट्स के साथ अच्छे लगते हैं.

स्नीकर्स

साल 2021 में छोटी हील्स वाले स्नीकर्स मार्केट में आने लगे, जो जल्द ही महिलाओं के बीच मशहूर हो गए। आम महिलाओं से लेकर सेलिब्रिटीज तक स्नीकर्स पहने नजर आए। साल 2022 में स्नीकर्स ट्रेंड में रहे।

ब्लेजर ड्रेस

कुछ कपड़े ऐसे होते हैं जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ प्रोफेशनल भी लगते हैं। ब्लेजर ड्रेस भी कुछ ऐसी ही है। लॉन्ग और शॉर्ट दोनों ही ब्लेजर लुक्स ने महिलाओं का ध्यान खींचा है। बाजारों में ब्लेजर और मैचिंग बॉटम्स भी खूब देखे गए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts