spot_img
Sunday, August 31, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

New Year Family Trip: नए साल पर सस्ते में प्लान करें फैमिली ट्रिप, यहां मिलेंगे बेहतरीन आइडियाज

New Year Family Trip: साल का अंत होते ही अभी कुछ दिनों में पूरे देश में क्रिसमस का सेलिब्रेशन मनाया गया वहीं आज अब नया साल New Year Family Trip मनाया जा रहा है ऐसे में लोग अपने दिन की शुरुआत नए-नए तरीके से करते हैं नए साल पर किस तरह की पार्टी करनी है क्या पहनना है क्या खाना है कहां घूमने जाना है क्या गिफ्ट खरीदना है इस तरीके की प्लानिंग लोग 5 दिन पहले से ही कर लेते हैं। वही आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने नए साल New Year को किस तरह से बेहतरीन बना सकते हैं और अपनों के साथ किस तरह क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

नए साल पर घूमने की जगहों का विकल्प

शानदार जगह की तलाश

नए साल का जश्न मनाने के लिए एक शानदार जगह की तलाश है, जहां आप कम पैसे और कम समय का आनंद ले सकें, तो हिमाचल प्रदेश की कई खूबसूरत जगहें आपके लिए परफेक्ट रहेंगी। हिमाचल प्रदेश का कसौल हिल स्टेशन आपका दिल जीत लेगा। कसौल की खूबसूरत पहाड़ियां आपको यहां बार-बार आने को मजबूर कर देंगी।

ट्रेन से कसौल जाने की राय

आपको दिल्ली से कसोल के लिए बस मिल जाएगी, जिसका किराया 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक होगा और करीब 12 घंटे का सफर तय करेगी। फ्लाइट से कसौल पहुंचने के लिए आपको कुल्लू एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट लेनी होगी, जहां से आप बस या प्राइवेट टैक्सी से कसौल तक जा सकते हैं। वहीं ट्रेन से कसौल जाने की राय बहुत कम है, क्योंकि कसौल से नजदीकी रेलवे स्टेशन 124 किलोमीटर दूर है।

कसौल जाने का खर्च

कसोल में ठहरने के लिए होटल में एक कमरा 500 से 1000 रुपये में मिल जाता है। यहां आप खीरगंगा, मलाना गांव जा सकते हैं। प्रति व्यक्ति कसौल जाने का खर्च लगभग 3 से 5 हजार रुपये है। कसोल कुल्लू से 42 किमी दूर स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। कसोल को मिनी इस्राइल के नाम से भी जाना जाता है। यहां इजरायली संस्कृति की झलक मिलती है। अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो कसौल आपको जरूर पसंद आएगा। कसोल में घने जंगलों के बीच बहती पार्वती नदी आपके एडवेंचर सफर का मजा और बढ़ा देगी। इसके अलावा तोश गांव अपनी भौगोलिक संरचना और हिमालयी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts