spot_img
Monday, September 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Parenting Tips: ऐसी हरकत करने वाले बच्‍चे नहीं होते हैं बुद्धू, पैरेंट्स की नासमझी बना सकती है इन्हे फेल

Parenting Tips: कई पेरेंट्स को लगता है कि अगर बच्‍चा कोई चीज Slowly सीखता है या Slow Learner है तो वो दूसरों के साथ Compitition नहीं कर पाएगा या वो अपनी पूरी मेहनत से कोशिश नहीं कर रहा है। पर सच ये नहीं है। दरअसल किसी भी Parents के लिए सबसे मुश्किल यही Accept करना होता है कि उनका बच्चा एक Slow Learner है। अगर आपका बच्‍चा भी एक स्‍लो लर्नर है और उसे पढ़ाई में या खेलकूद में या बाकी किसी भी चीज में कुछ नया सीखने में ज्‍यादा समय लगता है तो आप कुछ टिप्‍स अपनाकर उसकी मदद कर सकते हैं।

कौन होता है  Slow Learner                            
अगर कोई बच्‍चा अपनी साथ के उम्र के बच्‍चों की तुलना में Development Marker पर धीरे से पहुंच रहा है तो उसे Slow Learnig Child कहेंगे। ऐसा नहीं है कि ये बच्‍चे कभी कुछ सीख नहीं पाते या डंब होते हैं या बुद्धू होते हैं। बल्कि सच तो ये है कि हर बच्‍चे की अपनी सीखने की स्‍पीड होती है और हर बच्‍चा अलग तरह से और अलग समय पर डेवलप करता है। 

​तारीफ करें

Slow Learners के लिए motivation बहुत जरूरी होता है। जब बच्‍चा कुछ सीखता है या कोई काम ठीक से करता है तो आप उसकी तारीफ करना ना भूलें। 

​सपोर्ट बनाए रखें

कई बार Slow Learner बच्‍चों के साथ पैरेंट्स अपना धैर्य खो देते हैं और गुस्‍से से उन पर चिल्‍लाने लगते हैं। स्‍लो लर्नर बच्‍चों के साथ आपको सपोर्टिव बनना होगा। जब तक बच्‍चे को सफलता नहीं मिलती है, तब तक उसे बढ़ावा देते रहें। 

​थोड़ा स्‍पेस दें

इन बच्‍चों के कमरे में Reminder या Calender या Calculator जैसी विजुअल और ऑडिटरी चीजें रखें। ये चीजें इन्‍हें इनका टारगेट याद दिलाती रहेंगे।

​फेलियर गलत नहीं है

बच्‍चे को हर समय सफल होने के लिए कहते रहना सही नहीं है। हर कोई अपनी जिंदगी में Failure और Faults से ही सीखता है और आपको अपने बच्‍चे को भी यही सिखाना कि ये दोनों चीजें जिंदगी का एक हिस्‍सा हैं। बच्‍चे के फेल होने पर उसे डांटें नहीं बल्कि दोबारा कोशिश करने के लिए प्रेरित करें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts