Unlimited Food In Delhi: खाना-पीना किसे पसंद नहीं होता वही अगर बात दिल्ली की करें तो यहां ट्रेन ट्रैवलिंग और खाना-वाना सस्ते दामों में मिल जाता है जिससे कि हम काफी कुछ इंजॉय कर सकते हैं। दिल्ली में केवल खाना ही नहीं बल्कि कपड़ों के दाम भी सस्ते होते हैं जो आप के आम बजट में भी Unlimited Food In Delhi एडजस्ट हो जाते हैं वही अभी न्यू ईयर आ रही है आप न्यू ईयर पार्टी पर कम खर्चे में ज्यादा से ज्यादा इंजॉय कर सकते हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि दिल्ली में कौन से ऐसे फूट स्पोर्ट्स हैं जहां आप केवल ₹200 में भरपेट खाना खा सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी भी इंजॉय कर सकते हैं।
कम बजट में करें पार्टी
हॉट पॉट
अगर जुगाड़ का जिक्र हो तो दिल्ली की जनता को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है? दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में चाइनीज रेस्टोरेंट हॉट पॉट भी मौजूद है, जहां आप 200 रुपए में भरपेट खाना खा सकते हैं। यहां आपको कई तरह के टेस्टी फूड्स मिलेंगे।
संजय नान
दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में हर वक्त चहल-पहल रहती है, लेकिन ये मार्केट आंटी के मोमोज से लेकर संजय के चूर-चूर नान तक मशहूर है. संजय के चूर-चूर नान में आप आलू से लेकर पनीर नान तक सब कुछ सिर्फ 200 रुपये में खा सकते हैं.
जैन कॉर्नर
कनॉट प्लेस में जैन कॉर्नर राजमा और कड़ी चावल जैसे कई खाद्य पदार्थों के लिए प्रसिद्ध है। देर रात तक यहां लोगों का आना जाना लगा रहता है। इसके छोले चावल देखते ही मुंह में पानी आने लगता है. आप चाहें तो बजट में यहां के खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।
जावेद की निहारी
अगर आप नॉनवेज के शौकीन हैं और नए साल पर चिकन और मटन से बना स्वादिष्ट खाना खाना चाहते हैं तो आपको जावेद की जामिया नगर स्थित मशहूर निहारी की दुकान पर जाना चाहिए. इसका खाना स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सस्ता भी होता है।
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।