spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Wedding Fashion Tips 2023: शादी पार्टी में दिखेंगी सबसे यूनिक, इन आउटफिट्स के साथ कैरी करें चोकर

Wedding Fashion Tips 2023: सर्दी का मौसम अपने साथ शादियों और पार्टियों का भी माहौल लेकर आता है। इन इवेंट्स में शामिल होने वाला हर कोई ट्रेंड के हिसाब से फैशनेबल दिखना चाहता है। खासकर लड़कियां हर मौके पर खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए काफी मेहनत करती हैं। अपने आउटफिट्स से लेकर ज्वैलरी Wedding Fashion Tips 2023 तक महिलाएं हर चीज को परफेक्शन के साथ कैरी करती हैं। अगले महीने से एक बार फिर से शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी आने वाले दिनों में किसी शादी समारोह या पार्टी में शामिल होने जा रही हैं और साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि आपको अपनी साड़ी के ब्लाउज के हिसाब से किस तरह का चोकर बनाना चाहिए।

अपने लुक को ऐसे बनाएं क्लासी एंड स्टाइलिश

डिप नेक ब्लाउज

अगर आपने डीप नेक ब्लाउज पहना है और अभी तक अपनी ज्वैलरी का चुनाव नहीं कर पाई हैं तो इसके साथ आप चोकर कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप कुंदन या मोतियों के वर्क वाला चोकर चुन सकती हैं। इसे पहनने से आपका गला खाली नहीं लगेगा और स्टाइलिश भी लगेगा। इसके साथ आप चाहें तो ईयरिंग्स स्किप भी कर सकती हैं।

क्लॉज नेक ब्लाउज

क्लोज नेक ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में है। इस आउटफिट को रॉयल लुक देने के साथ ही यह काफी क्लासी भी लगता है। ऐसे में ज्वैलरी की बात करें तो इसके साथ आप हैवी चोकर पहन सकती हैं। हैवी चोकर विद क्लोज नेक ब्लाउज में आप काफी यूनिक और खूबसूरत लगेंगी।

वी नेक ब्लाउज

वी नेक ब्लाउज आपको बेहद बोल्ड और स्टाइलिश लुक देगा। ऐसे में अगर आप इसके साथ ज्वेलरी पेयर करना चाहती हैं तो कुंदन वर्क वाला चोकर पहनें। वहीं अगर आप मल्टी कलर चोकर चुनते हैं तो यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

बंद गला ब्लाउज

अगर आप ऊपर तक बंद ब्लाउज कैरी कर रही हैं तो उसके साथ हैवी चोकर भी पेयर कर सकती हैं। इससे आप न सिर्फ स्टाइलिश दिखेंगी बल्कि बेहद क्लासी भी लगेंगी। आप चाहें तो इस लुक के साथ बड़े साइज के गोल स्टड इयररिंग्स पहन सकती हैं।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts