spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बेंगलुरु ने कोलकाता को दिया 183 रनों का लक्ष्य, कोहली ने खेली शानदार 83 रन की पारी, स्टार्क की हुई जमकर पिटाई

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 183 रन का लक्ष्य दिया है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसके बाद बेंगलुरु ने अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। आरसीबी से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की।

विराट कोहली 59 बॉल पर 83 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े। आईपीएल में उन्होंने 52वीं फिफ्टी लगाई। उनके अलावा कैमरन ग्रीन ने 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन का योगदान दिया। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल और हर्षित राणा को 2-2 विकेट मिले। टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को जल्दी पवेलियन भेज केकेआर ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसके बाद उनके बॉलर्स कुछ खास कर नहीं सके।

कोहली ने मैक्सवेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 31 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी का अंत 15वें ओवर में जब मैक्सवेल को सुनील नरेन ने अपना शिकार बनाया। मैक्सवेल ने 19 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 28 रन बनाए। इसके बाद 17वें ओवर में रजत पाटीदार कुछ खास नहीं कर पाए। फिर 18वें ओवर में हर्षित राणा ने अनुज रावत को सस्ते में चलते भेजा।

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की आज जमकर कुटाई हुई। स्टार्क ने 4 ओवर में 47 रन लुटाए। आरसीबी की शुरुआत देखकर तो लग रहा था कि वह 200 तक का लक्ष्य बना लेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts