spot_img
Monday, September 8, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs AUS Test: भारत दौरे के लिए रवाना हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, कुछ ऐसा दिखा अंदाज

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आयोजन भारत में किया जाना है और इस सीरीज में 4 मैच खेले जाएंगे। इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के लिए रवाना हो गई है। टीम में डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस के साथ-साथ कई खिलाड़ी मौजूद हैं।

इस अंदाज में सफर कर रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

बता दें कि वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एस्टन आगर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी, साथ ही इस दौरान उन्होंने तस्वीर भी शेयर की जिसमें उनके साथ मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड और मिशेल स्वेपसन भी नजर आ रहे हैं। मार्नस लाबुशेन पहले ही अपने फैंस को टेस्ट सीरीज की तैयारियों की झलक दिखा चुके हैं और वो पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम के साथ ही भारत दौरे पर आ रहे हैं। इसके अलावा इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विशेष तैयारी भी की है अब टीम भारत पहुंचकर नागपुर और बेंगलुरू में प्रेक्टिस करेगी।

मार्नस लाबुशेन ने कॉफी बैग पैक किए

बता दें कि मार्नस लाबुशेन के साथ कई युवा खिलाड़ी पहली बार भारत दौरे पर होंगे तो ऐसे में लाबुशेन ने भारत दौरे के लिए काफी बढिया तैयारी की है। दरअसल उन्होंने अपनी क्रिकेट किट के साथ-साथ कॉफी के कई सारे पैकेट्स भी पैक किए हैं जिसकी एक झलक उन्होंने अपने टि्वटर पर शेयर की साथ ही तस्वीर को टि्वटर पोस्ट करते हुए ये भी लिखा, बस कुछ किलो कॉफी भी अपने रास्ते पर है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने भारत का राष्ट्रीय ध्वज, कॉफी का कप और बैट बॉल वाला इमोजी का भी इस्तेमाल किया है।

ये है टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर

दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली,
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts