spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs NZ 1st T20: धोनी के शहर में खेला जाएगा पहला मैच, जानिए मौसम का मिजाज?

IND vs NZ 1st T20: वनडे में क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया अब टी20 में कीवीओं को धूल चटाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। टी20 का पहला मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाएगा। ये मैच भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के शहर रांची में खेला जाएगा। पहले ही टीम इंडिया वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का व्हाइट वाश कर चुकी है तो ऐसे में भारतीय टीम के इरादे बुलंद हैं। टी20 में कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे हालांकि इस मुकाबले में टी20 की टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को मौका नहीं दिया गया है।

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मैच से पहले मौसम विभाग की मानें तो रांची का मौसाम साफ रहेगा यानि शुक्रवार को आसमान खुला रहेगा। यहां पर दिन में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है। हालांकि रात के वक्त तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है और पारा लुढ़क कर 17 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक मुकाबले के दौरान रांची में बारिश होने के कोई आसार नहीं है यानी की मैच के दौरान किसी तरह की कोई रुकावट देखने को नहीं मिलेगी।

कैसा है रांची की पिच का मिजाज?

आपको बता दें कि रांची का जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम भारत के बाकी के मैदानों से अलग और ये स्टेडियम कुछ बड़ा है। ऐसे पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती है और रन भी खूब बनते हैं। रांची में इससे पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। साल 2016 में इस मैदान पर हुए टी20 मुकाबले में 196 रन बने थे। उसके बाद पहले बैटिंग करने वाली टीम एक बार 118 और एक बार 196 रन बनाने में कामयाब रही थी।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts