spot_img
Wednesday, July 24, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

विराट कोहली और अनुष्का भी मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता

भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बनकर लगभग तैयार हो चुका है. 22 जनवरी को मंदिर रामलला विराजमान हो जाएंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में तमाम बड़े नेता, अभिनेता और खिलाड़ियों को न्योता दिया गया है. इसी कड़ी में अब विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का न्योता दिया गया है.

इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी न्योता मिला था. बता दें कि धोनी को ये आमंत्रण पत्र RSS के सह प्रांत कार्यवाह धनंजय सिंह ने दिया. भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी उपस्थित रहे.

विराट कोहली का शेड्यूल

बता दें कि भारतीय टीम इस समय अपने घर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में कोहली भी खेल रहे हैं. भारतीय टीम ने शुरुआती 2 मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. अब आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

इसका पहला मुकाबला 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. ऐसे में कोहली के पास 22 जनवरी का दिन खाली रहेगा और उनके पास रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का मौका भी रहेगा. कोहली के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के भी समारोह में शामिल होने की उम्मीद है.

इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी समेत हजारों लोग शामिल होंगे. बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लगभग 7,000 लोगों को निमंत्रण भेजा है, जिसमें 3 हजार VVIP शामिल हैं. इस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. समारोह से पहले अयोध्या शहर को भव्य तरीके से सजाया गया है.

मेहमानों को मिलेंगे उपहार

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई मिट्टी भेंट की जाएगी. मिट्टी को डिब्बों में पैक किया जा रहा है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी.

ट्रस्ट के सदस्य ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 11,000 से अधिक मेहमानों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि मेहमानों को प्रसाद के तौर पर राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा 100 ग्राम मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts