तीसरे वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हरा दिया है। तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से मैच जीता। केनबेरा में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 86 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेवियर बार्टलेट ने 4 विकेट झटके। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि सही भी साबित हुआ। 87 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6.5 ओवर में ही 2 खोकर मैच अपने नाम कर लिया। जैक फ्रेजर मैगर्क ने 41 और जोश इंग्लिस ने 35 रन बनाए। तीसरे वनडे में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली।
Congratulations to our Aussie men for clean sweeping the Dettol ODI Series against the West Indies!
Time for some T20 fireworks 🎇 pic.twitter.com/2IPQeWZoyj
— Cricket Australia (@CricketAus) February 6, 2024
वेस्टइंडीज की शुरुआत ही खराब हुई
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। टीम ने 13 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया। योर्न ओटली 8 ही रन बनाकर जेवियर बार्टले का शिकार हुए। यहां से एलिक एथनाज ने कीसी कार्टी के साथ टीम को संभाला। पावरप्ले के बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई। वेस्टइंडीज की पारी बिखर गई। कप्तान शाई होप 4, एलिक एथनाज 32, रोस्टन चेज 12, रोमारियो शेफर्ड 1 और अल्जारी जोसेफ 6 रन बनाकर आउट हो गए।
7 ओवर में जीता ऑस्ट्रेलिया
इसके अलावा टेडी बिशप, मैथ्यू फोर्ड, गुडाकेश मोटी और ओशन थोमस खाता भी नहीं खोल सके। टीम 24.1 ओवर में 86 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया से जेवियर बार्टलेट को 4 विकेट मिले। लांस मौरिस और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट निकाले, जबकि एक सफलता शॉन एबट को मिली। वहीं एक बैटर रन आउट भी हुआ। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 ओवर में ही मैच को जीत लिया।