spot_img
Monday, July 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Apple Offline Retail Store: भारत में एप्पल का पहला ऑफलाइन रिटेल स्टोर, जानें आपके शहर में कब

Apple Offline Retail Store: लंबे इंतजार के बाद एप्पल का पहला ऑफलाइन स्टोर भारत में भी खुल चुका है। भारत में एप्पल का पहला ऑफलाइन स्टोर मुंबई में खुल रहा है। इसके बाद ये स्टोर दिल्ली में भी जल्दी ही ओपन किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि भारत से पहले एप्पल का ऑफलाइन स्टोर ब्रिटेन, अमेरिका, सिंगापुर और चीन में है।

एप्पल अधिकारियों के मुताबिक लोकल रिटेल की मौजूदगी से कंपनी को भारत के कंज्यूमर्स के साथ बेहतर रिलेशन बनाने में मदद मिलेगी। यहां करीब 100 लोगों की टीम है जो 25 भाषाएं बोलने में सक्षम हैं। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एप्पल स्टोर का उद्घाटन हो चुका है।

पहले क्यों नहीं खुला रिटेल स्टोर

अब आपके जहन में ये बात भी आ रही होगी कि भारत में अब तक क्यों नहीं खुला था एप्पल का ऑफलाइन रिटेल स्टोर। तो जानकारी के लिए बता दें कि पहले एप्पल का स्टोर भारत में इसलिए नहीं खुला था क्योंकि विदेशी कंपनियों के लिए भारत में कुछ कानून हैं। उस कानून के मुताबिक भारत में प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग जरूरी थी और अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल अपने आईफोन की मैन्युफैक्चिंग भारत में करने के लिए तैयार है।

विदेशी कंपनियों के लिए जो कानून लागू होता है उसके मुताबिक प्रोडक्ट्स का 30% मेड इन इंडिया होना जरूरी होता है। इसलिए पहले भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चिंग का फैसला लिया गया और इसके बाद कंपनी को स्टोर खोलने की परमिशन मिली है। आज मुंबई में खुलने के बाद 20 अप्रैल को दिल्ली में भी कंपनी अपना स्टोर खोल देगी।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts