spot_img
Thursday, October 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी: एक रिचार्ज में पाएं 14 OTT ऐप्स का लाभ, जानिए डिटेल्स!

रिलायंस जियो ने तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं जो यूजर्स को धमाकेदार एंटरटेनमेंट देने का वादा कर रहे हैं। ये नए ‘जियो टीवी प्रीमियम प्लान्स’ माध्यम से एक ही रिचार्ज में 14 अलग-अलग OTT ऐप्स का मजा उठाने की सुविधा प्रदान करेंगे। इन प्लान्स के साथ, यूजर्स को डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। इन प्लान्स के तहत जिन-जिन ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, वो यहाँ देखिए:

कितने के हैं प्लान?

रिलायंस जियो ने 398 रुपये, 1,198 रुपये और 4,498 रुपये के तीन प्लान्स लॉन्च किए हैं। ये प्लान्स अलग-अलग वैलिडिटी के साथ आते हैं जिसमें यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।

क्या-क्या फायदा होगा?

जियो टीवी प्रीमियम प्लान्स के तहत, यूजर्स को जियो सिनेमा प्रीमियम, डिज़्नी+हॉटस्टार, ज़ी5, सोनीलिव, प्राइम वीडियो (मोबाइल), लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, डॉक्यूबे, सनएनएक्सटी, होइचोइ, प्लैनेट मराठी, चौपाल, एपिकऑन और कांचा लन्नका जैसे करीब 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 398 रुपये के प्लान में 12 ओटीटी ऐप्स, 1,198 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों तक और 4,498 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों तक सभी 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। साथ ही, 398 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी होगी और 1,198 रुपये और 4,498 रुपये के प्लान्स में 84 और 365 दिनों की वैलिडिटी होगी। इन सभी प्लान्स में ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डेटा भी मिलेगा।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts