spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बेंगलुरु एयरपोर्ट बनेगा अब और ए़़डवांस, चेकिंग के लिए ट्रे में नहीं रखना होगा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, लगेंगे CTX मशीन

अब बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब और एडवांस होने वाला है। बेंगलुरु का एयरपोर्ट देश का पहला ऐसा हवाईअड्डा बनने वाला है जहां सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान मोबाइल फोन और लैपटॉप जैसे पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को अलग से ट्रे में निकालकर नहीं देना होगा।

अब बेंगलुरु एयरपोर्ट बनेगा और आधुनिक
इस आधुनिक सुविधा की शुरुआत टर्मिनल-2 से होगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा यात्रियों को होगा। क्योंकि इससे सिक्योरिटी चेक में लगने वाले समय में काफी कमी आएगी और समय की बचत होगी। अभी एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान पहले लाइन में लगना पड़ता है फिर बैग से सारा इलेक्ट्रिॉनिक डिवाइस को निकालकर ट्रे में रखना पड़ता है। इसमें काफी समय लगता है।

समय की होगी बचत
बता दें कि टर्मिनल-2 पर कंप्यूटर टोमोग्राफी एक्स-रे मशीन का ट्रायल रन अगले कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगा। शुरुआत के लिए, नई प्रणाली केवल घरेलू यात्रियों के लिए होगी। इसी साल दिसंबर इस सुविधा के शुरू होने की संभावना है।
लगाए जाएंगे CTX मशीन
बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सत्यकी रघुनाथ ने बताया कि सीटीएक्स मशीन को ऑटोमैटिक ट्रे रिट्रीवल सिस्टम और फुल-बॉडी स्कैनर के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। टर्मिनल-2 पर तीन फुल-बॉडी स्कैनर लगाए गए हैं। इससे स्क्रीनिंग के लिए 3D इमेज क्वालिटी से सिक्योरिटी बेहतर होगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts