spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Dishwasher: ठंड़े पानी से बर्तन धोने में होती है दिक्कत, तो अब ये मशीन कर देगी आपका काम आसान, जानें कितनी है कीमत

    Dishwasher: देश में आजकल कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है. ऐसे में घरों में लोगों को बर्तन धोने में काफी दिक्कत होती है. लोग इस मौसम में कम से कम पानी में काम करना चाहते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको एक बेहतरीन डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपका बर्तन धोने का काम काफी आसान हो जाएगा. दरअसल यह एक Dishwasher है जिसे आप घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

    Dishwasher

    आपको बता दें कि इस समय ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Amazon Great Republic Day Sale 2024) चल रही है जिसमें इस डिवाइस को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. वहीं इस डिशवॉशर को किचन में कहीं भी एडजस्ट किया जा सकता है.

    इस मशीन का साइज भी काफी छोटा है जिससे आप अपने किचन में कहीं भी फिट कर सकते हैं. इसमें आप किचन में यूज होने वाले सभी बर्तन की आसानी से साफ कर सकते हैं. एक बार जब आप Dishwasher की रैक में झूठे बर्तन जमा देंगे और इसे चालू करेंगे. उसके बाद Dishwasher में आपको नीट एंड क्लीन बर्तन मिलेंगे.

    Voltas Beko 14 डिशवाशर

    वोल्टॉस का ये डिशवाशर ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बंपर ऑफर के साथ बेचा जा रहा है. यहां पर इस डिशवाशर की असल कीमत करीब 32,990 रुपए है लेकिन इसपर 22 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे महज 25,670 रुपए में खरीद सकते हैं.

    Dishwasher

    Godrej DWT EON MGNS 8C

    गोदरेज का ये डिशवाशर भी मार्केट में काफी डिमांड में रहता है. इसकी कीमत 29,600 रुपए है. इसे आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) से आसानी से खरीद सकेत हैं. यहां पर आपको कई बैंक ऑफर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

    Whirlpool 14 Place

    ये डिशवाशर भी काफी पसंद किया जाता है. इसकी असल कीमत 53000 रुपए है. लेकिन अमेजन सेल में इसपर 42 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इस डिशवाशर को मात्र 30,999 रुपए देकर खरीद सकते हैं.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts