spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Free Smart TV: सस्ते रिचार्ज को अपना लेंगे तो फ्री में पा लेंगे Smart TV, यहां जान लें डिटेल्स

    Free Smart TV: क्या आपको भी वाई-फाई का रिचार्ज करवाना है? करवाना ही होगा क्योंकि वाई-फाई तो आज के समय में एक बेसिक जरूरत बन गया है। लेकिन अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन सा रिचार्ज करवाएं या कोई सस्ता रिचार्ज प्लान चाहते हैं? ऐसे मेंतो आप एक्साइटल का प्लान अपना सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये एक्सटाइल क्या है, तो चलिए बताते हैं।  

    दरअसल, दिल्ली में रहने वालों के लिए Excitel की तरफ से नए कस्कटमर्स को कमाल का ऑफर दिया जा रहा है। इसके तहत यूजर को 32-इंच का Smart TV दिया जा रहा है। अभी भी थोड़ा कन्फ्यूजन लग रहा है तो विस्तार से बताते हैं आपको डिटेल्स।  

    ये है पूरा प्लान?  

    एक्साइटल की तरफ से स्मार्ट टीवी विद स्मार्ट वाई-फाई प्लान ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की कीमत सिर्फ 999 रुपये हैं। इसमें आपको 6 ओटीटी ऐप्स, 300 Mbps की वाई-फाई स्पीड, 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 32 फ्रेमलेस Smart LED TV मिलते हैं।   

    स्मार्ट टीवी विद स्मार्ट वाई-फाई प्लान ऑफर 

    एक्साइटल का ये क्लान दिल्ली के नए होम इंटरनेट ग्राहकों के लिए है। इसमें कई OTT बेनिफिट्स के अलावा हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलती है। 

    ओटीटी बेनिफिट्स के तौर पर Excitel अपने इस प्लान में हंगामा प्ले, ऑल्ट बालाजी, एपिक ऑन, हंगामा म्यूजिक, प्लेबॉक्स टीवी, शेमारू और 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल बेनिफिट्स शामिल कर रहा है। । खास बात ये है कि इस प्लान में कोई इंस्टॉलेशन फी या एक्सट्रा राउटर फीस शामिल नहीं है।  

    जहां तक रही प्लान में शामिल स्मार्ट टीवी की बात तो प्लान के साथ एक फ्रेमलेस स्मार्ट एलईडी टीवी फ्री मिलता है जो 10Wx2 स्पीकर,512 एमबी रैम + 4 जीबी रोम, एंड्रॉइड 9.0, HDMI, USB, AV पोर्ट के साथ आता है।   

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts