spot_img
Wednesday, December 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Headset Online: नये साल पर ताजा हो जाएगी पुरानी यादें, 599 रुपये का ये बेहतरीन डिवाइस धड़ल्ले से खरीद रहे ग्राहक

Headset Online: अगर आपके घर में सालों पहले लैंडलाइन फोन मौजूद होगा तो आपको वो रिसीवर वाला डिजाइन अच्छी तरह से याद होगा जिसमें यूजर्स को रिसीवर उठाकर ही कॉलिंग करनी होती थी। देखा जाए तो उन फोन्स में सुविधाएं कम जरूर थीं लेकिन मजा अलग ही था और आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो रिसीवर वाला फोन मिस करते हैं। लेकिन अब ऐसे लोगों के लिए मार्केट में एक बेहतरीन गैजेट आ चुका है जो नए साल पर आपकी यादें ताजा कर देगा। अगर आप भी इस गैजेट के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

कौन-सा है ये गैजेट

आज जिस गैजेट को बारे में हम बात कर रहे हैं वो असल में एक रिसीवर स्टाइल हेडसेट है जो ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है और ग्राहक इसे 599 रुपये में खरीद सकते हैं। ये डिवाइस ASTOUND XII-100 60s Micro: Retro handset/Vintage handset/Retro Receiver Wired Headset  नाम से फ्लिपकार्ट पर मौजूद है और ग्राहक इसे आसानी से खरीद सकते हैं।

अगर इस डिवाइस की कीमत की बात करें तो ग्राहक इसे सिर्फ 599 रुपये में ही खरीद सकते हैं। ये डिवाइस ना सिर्फ उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें कॉलिंग में दिक्कत होती है बल्कि उनके लिए भी बेस्ट है जो कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं।

क्या है इसकी खासियत

अगर बात करें खासियत की तो ये एक रिसीवर हेडसेट है जो रेट्रो स्टाइल में मिला करता था और ग्राहक इसे डायरेक्ट अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और  कॉल पर बातचीत कर सकते हैं। स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए आपको एक बड़ा वायर और 3.5 mm का जैक मिलता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts