spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

LED Bulb: बिना बिजली के भी घंटों रौशनी देते हैं ये एलईडी बल्ब, जानें खासियत और कीमत

LED Bulb: देश में अब ज्यादातर लोग बल्ब के स्थान पर एलईडी बल्ब का यूज करते हैं. एलईडी बल्ब कम बिजली खपत करती है और ज्यादा रौशनी भी प्रदान करती है. लेकिन आज हम आपको ऐसे एलईडी बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना बिजली के भी घंटों तक रौशनी देने में सक्षम है. इतना ही नहीं इन्हें आप आसानी से ऑनलाइन खरीद भी सकते हैं. इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होता है. दरअसल इन्हें रिचार्जेबल एलईडी बल्ब बोला जाता है.

LED Bulb

आपको बता दें कि यह एक रिचार्जेबल LED बल्ब है जिसमें एक इनबिल्ट बैटरी लगी होती है. इसमें लगी बैटरी बिजली रहते हुए अपने आप चार्ज हो जाती है और जब बिजली चली जाती है तो यह बैटरी का यूज करके रौशनी देने का कार्य करती है. बैटरी को अलग से चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

ऐसे एलईडी बल्ब को बिजली की कटौती के दौरान इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा रिचार्जेबल LED बल्ब को कम रखरखाव की जरुरत पड़ती है, क्योंकि इन्हें आपको बार-बार बदलने की जरुरत नहीं होती है. हालांकि यह बाकी एलईडी के मुकाबले थोड़े महंगे होते हैं.

क्या है खास

यह रिचार्जेबल एलईडी बल्ब (Rechargeble LED Bulb) आपको कई घंटों का बैटरी बैकअप प्रदान करते हैं. इनमें लिथियम-आयन बैटरी लगी होती है जिसे करीब 8 से 10 घंटों में फुल चार्ज किया जाता है. वहीं फुल चार्ज पर यह करीब 4 घंटों का बैकअप प्रदान करते हैं. वहीं ये 12W इन्वर्टर इमरजेंसी एलईडी बल्ब ऑन रखने पर अपने आप चार्ज हो जाएगा. इस एलईडी बल्ब में आपको 6 महीने की वारंटी भी मिलती है.

इसमें हैवेल्स (Havells) से लेकर बजाज (Bajaj) और सिस्का (Syska) जैसी कंपनियों के बल्ब मौजूद हैं. वहीं इन्हें आप आसानी से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) से खरीद सकेत हैं. वहीं इनकी कीमत करीब 350 से 600 रुपए तक जाती है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts