Nothing Phone (2a): नथिंग (Nothing) का बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) 5 मार्च को ग्लोबल डेब्यू के लिए तैयार है. इसी दिन इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा. वहीं अब कंपनी के सीईओ Carl Pei ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन को लॉन्च के लिए कंफर्म कर दिया है. वहीं इन्होंने इस स्मार्टफोन को मीडियाटेक डॉयमेंसिटी 7200 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च को भी कंफर्म किया है.
Nothing Phone (2a)
आपको बता दें कि Pei मुख्य रूप से इस बारे में बात करते हैं कि बाजार में मौजूद मिड-रेंज फोन कैसे अच्छे नहीं हैं और स्मार्टफोन कंपनियां यूजर्स को वो अनुभव नहीं दे रही हैं जो वो चाहते हैं. उनका कहना है कि मोबाइल फोन कंपनियां सस्ते डिजाइन वाली कंटेंट का इस्तेमाल करके लोगों को गुमराह करती हैं और Nothing के फोन के साथ ऐसा नहीं होगा.
Fresh. Eyes.
The official Phone (2a) launch event is happening on 5 March 2024, 11:30 GMT. pic.twitter.com/eE6hPjXOeB
— Nothing (@nothing) February 13, 2024
माना जा रहा है कि कंपनी इस आगामी स्मार्टफोन को 6.75 इंच के फुल एचडी अमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी देगा. वहीं इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी का ये स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
वहीं इसमें एक सेकंडरी कैमरा के साथ सेल्फी के लिए एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद रहेगा. पॉवर के लिए Nothing Phone (2a) में 5000एमएएच की तगड़ी बैटरी भी मिल सकती है जो फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
क्या होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीईओ के अनुसार Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन कंपनी के पुराने स्मार्टफोन नथिंग 1 से भी सस्ता होने वाला है. नथिंग 1 को कंपनी ने करीब 32,999 रुपए में लॉन्च किया था. वहीं माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को करीब 28,999 रुपए की कीमत में बाजार में उतार सकती है.