spot_img
Saturday, October 18, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    OnePlus 12R: 8GB रैम के साथ आया इस स्मार्टफोन का नया वैरिएंट, गजब के हैं फीचर्स, जानें डिटेल्स

    OnePlus 12R: चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन (5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको कई धांसू फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल कंपनी ने OnePlus 12R का नया वैरिएंट बाजार में उतारा है. इस फोन में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज भी देखने को मिलेगी. वहीं इसमें कंपनी ने शानदार कैमरा सेटअप भी दिया हुआ है.

    OnePlus 12R Specifications

    आपको बता दें कि OnePlus 12R में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.78 इंच की कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट देता है. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. इसके अलावा OnePlus 12R स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप प्रोसेसर से लैस है.

    अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी उपलब्ध कराया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया गया है. पॉवर के लिए फोन में 5,500mAh की बैटरी मुहैया कराई गई है. ये बैटरी 100W के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

    कितनी है कीमत

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus 12R के नए 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपए रखी गई है. इस स्मार्टफोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं.

    वहीं इस फोन को खरीदने पर आपको कई बैंक ऑफर्स भी देखने को मिल जाएगा. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो वनप्लस का ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts