spot_img
Thursday, October 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Panasonic TV: बेहतरीन फीचर्स और बड़ी डिस्प्ले के साथ आई ये नई टीवी, डिजाइन बेहद स्टाइलिश

Panasonic TV: पैनाशॉनिक (Panasonic) ने हालही में अपनी एक नई टीवी को लॉन्च कर दिया है. इस टीवी में कंपनी ने बिल्ट इन फॉयर टीवी भी प्रदान कराया है. इतना ही नहीं इस स्मार्ट टीवी में आपको बड़ी डिस्प्ले भी देखने को मिल जाएगी. दरअसल लॉस वेगस में चल रहे सीईएस 2024 (CES 2024) इवेंट में कंपनी ने अपनी इस नई ओएलईडी टीवी को उतारा है.

Panasonic TV

आपको बता दें कि कंपनी ने Panasonic Z95A और Panasonic Z93A टीवी इस इवेंट में उतारे हैं. इस टीवी का साइज 55 इंच से लेकर 77 इंच तक जाता है. कंपनी के ये OLED TV सिर्फ इंटीग्रेटेड स्ट्रीमिंग के साथ आए हैं. वहीं इसमें आपको बेहतरीन ऑडियो तकनीक का भी यूज किया गया है. इन टीवी को लॉन्च करने के पीछे कंपनी का मकसद होम इंटरटेनमेंट सिस्टम की क्वालिटी और कंफर्ट को बढ़ाना है.

कंपनी ने अपनी इस टीवी में डॉल्बी विजन आईक्यू दिया गया है. वहीं इसमें पैनासोनिक के एचसीएक्स प्रो एआई प्रोसेसर एमके II मिलकर बेहतर व्यूइंग काफी शानदार अनुभव देता है. इस तकनीक को इमेज क्वालिटी के साथ बेहतर डिटेल्स के लिए स्क्रीन लाइटिंग को एडजेस्ट करने में मदद करता है.

इतना ही नहीं Panasonic टीवी में साउंड क्वालिटी काफी बेहतरीन दी गई है. कंपनी ने इसमें 360 साउंडस्केप प्रो साउंड सिस्टम के लिए टेक्निक्स के साथ हाथ मिलाया है. वहीं इस टीवी में मल्टीडायरेक्शनल स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी मिल जाता है.

वहीं इस टीवी में फार-फील्ड माइक्रोफोन दिया गया है जो वॉइस एसिस्टेंट को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही इसमें एक स्मार्ट होम डैशबोर्ड और एप्पल एयरप्ले और होमकिट के साथ कंपेटिबिलिटी जैसे फीचर उपलब्ध कराए गए हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इन टीवी की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन इस साल के मध्य तक यह टीवी बिक्री के लिए भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts