spot_img
Monday, November 3, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Realme C53: 6GB रैम वाले इस स्मार्टफोन पर यहां मिल रहा धुआंधार डिस्कॉउंट, अभी उठाएं मौके का फायदा

    Realme C53: रियलमी (Realme) ने कुछ समय पहले ही अपना एक बेहतरीन स्मार्टफोन Realme C53 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को बाजार से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला था. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस स्मार्टफोन पर अब शानदार डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. दरअसल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर इस स्मार्टफोन को काफी कम कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है.

    Realme C53 Discount Offer

    आपको बता दें कि यहां पर Realme C53 के 4GB+64GB स्टोरेज वैरिएंट पर यह डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. वैसे असल में इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपए है. लेकिन यहां पर इस फोन पर 30 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है.

    डिस्कॉउंट के बाद आप इसे महज 9099 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके अलाव UPI Transaction पर सीधा 1 हजार रुपए की छूट मिल रही है. Flipkart Axis Bank से 5% की छूट मिल रही है. इस फोन की 1 साल की वारंटी दी जा रही है. Accessories की अलग से 6 महीने की वारंटी मिलती है.

    धांसू हैं फीचर्स

    अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज भी प्रदान कराया है. वहीं इसमें 6.74 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.

    कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का सेकंडरी कैमरा भी दिया है. सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया गया है. पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मुहैया कराई गई है. वहीं ये फोन T612 प्रोसेसर से लैस है. ऐसे में अगर आप भी कोई सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रियलमी का ये धांसू फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts