Smartphone Charging without Electricity: अक्सर बिजली जितनी कम खर्च की जाए उतना ही कम बिजली का बिल आता है हालांकि कुछ कामों को हम बिजली के इस्तेमाल के बिना कर नहीं सकते हैं तो कुछ काम ऐसे भी हैं जिनके लिए बिजली का इस्तेमाल ना करके उसे अलग तरह से यूज कर सकते है और इनमें से एक काम है स्मार्टफोन को चार्ज करना।
जी हां अगर हम कहेंगे कि आप स्मार्टफोन को बिना बिजली की खपत चार्ज कर सकते हैं तो शायद आपको यकीन नहीं होगा लेकिन ये सच है। इसके लिए बस आपको एक डिवाइस लेकर आना होगा जिसकी कीमत 2,000 रुपये से भी कम है। इस डिवाइस से सिर्फ फोन ही नहीं बल्कि आप अपने ईयरबड्स, नेकबैंड, लैपटॉप जैसी डिवाइजों को भी चार्ज कर सकते हैं। तो चलिए किस डिवाइस से आप बिना बिजली खर्च किए फोन चार्ज कर सकते हैं उसके बार में विस्तार से बताते हैं।
बिना बिजली स्मार्टफोन चार्जिंग टिप्स
दरअसल हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं वो सोलर पावर बैंक है और इसके इस्तेमाल से बिजली की खपत नहीं होती है। इस सोलर पावर बैंक को आप सूरज की रोशनी से चार्ज कर सकते हैं।
सोलर पावर बैंक की खासियत
अगर इस सोलर पावर बैंक की खासियत की बात करें तो आप बिना बिजली के भी इसे चार्ज कर सकते हैं। इस सोलर पावर बैंक को चार्ज करने के लिए धूप में रखना जरूरी है और कुछ घंटों के बाद इस डिवाइस को धूप से हटा सकते हैं। वैसे इस पावर बैंक में और नॉर्मल पावर बैंक में कुछ खास फर्क नहीं है। इसमें दिये गए सोलर पैनल पावर बैंक को धूप में चार्ज किया जा सकता है।
Solar Power Bank की कीमत
कीमत से पहले इसके बाकी फीचर्स की बात की जाए तो सोलर पैनल लगा होने की वजह से नॉर्मल पावर बैंक की तुलना में सोलर पावर बैंक का वजन थोड़ा ज्यादा होता है। आप इस डिवाइस को अमेजन या फ्लिपकार्ट के जरिए 2,000 रुपये तक खरीद सकते हैं।