spot_img
Thursday, October 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

TCL TV: 115 इंच के डिस्प्ले और डॉल्बी स्पीकर के साथ आए ये एडवांस्ड टीवी, जानें क्या है खूबियां

TCL TV: टीसीएल (TCL) ने हालही में अपना एक नया टीवी मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस टीवी में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स और डॉल्बी स्पीकर्स भी दिए हुए हैं. जी हां दरअसल CES 2024 में कंपनी ने 115 इंच का टीवी (LED TV) पेश किया है. यह एक मिनी LED TV है. इसमें 20,000 लेवल बैकलाइट पार्टीशन है और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है.

TCL TV QM891G 115

आपको बता दें कि TCL QM891G 115 मिनी एलईडी टीवी 115 इंच के डिस्प्ले के साथ लॉन्च की गई है जो 120Hz का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है. इतना ही नहीं इस टीवी में VA स्क्रीन A++ बटरफ्लाई विंग स्टार स्क्रीन है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने नॉनस्केल बायोनिक तकनीक का प्रयोग किया है. वहीं लिक्विड क्रिस्टल मॉलिक्यूल्स का बटरफ्लाई विंग माइक्रोस्ट्रक्चर लाइट को कंट्रोल करने में भी सक्षम है.

इसके साथ ही कंपनी ने अपनी इस नई टीवी में साउंड के लिए 6.2.2 चैनल Dolby Atmos स्पीकर सिस्टम प्रदान कराया है. वहीं ब्रॉडकास्टिंग के लिए इसमें ATSC 3.0 ट्यूनर भी दिया गया है. यह Lingyao चिप M2 प्रोसेसर से लैस है जो इसे पॉवरफुल परफॉर्मेंस प्रदान करता है.

कितनी है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने फिलहाल अपनी इस टीवी की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे करीब 1 लाख रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है.

इसकी बिक्री भी साल के मध्य तक होने की संभावना है. वहीं इसे कंपनी ग्लोबली बिक्री के लिए भी पेश कर सकती है जिसमें भारतीय मार्केट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई एलईडी टीवी खरीदना चाहते हैं तो टीसीएल की ये नई टीवी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts