spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Xiaomi Pad 7 Pro: जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ धूम मचाएगा शाओमी का नया पैड, जानें क्या होगा खास

    Xiaomi Pad 7 Pro: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiomi) इस साल के मध्य तक अपना नया पैड Xiaomi Pad 7 और Xiaomi Pad 7 Pro को बाजार में लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही इस पैड में कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं जानकारी के मुताबिक इसमें कंपनी दमदार बैटरी प्रदान करा सकती है जो इसे जबरदस्त बैकअप भी प्रदान करेगी. वहीं कंपनी अपने नए पैड के साथ Xiaomi 14 Ultra को भी मार्केट में लॉन्च करने वाली है.

    Xiaomi Pad 7 Pro Specs

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi Pad 7 Pro में कंपनी 10,000mAh की दमदार और बड़ी बैटरी लगा सकती है जो 120W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने में सक्षम होगी. इसके साथ ही Xiaomi Pad 7 Pro में कंपनी 10 इंच की एलसीडी डिस्प्ले उपलब्ध कराएगी जो 144Hz का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम होगा.

    प्रोसेसर की बात करें तो इसमें शाओमी Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट प्लेस कर सकती है. साथ ही Xiaomi Pad 7 Pro में 12GB तक RAM के साथ 512GB तक स्टोरेज भी उपलब्ध कराई जाएगी.

    वहीं ये नया पैड (Tablet) एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने में सक्षम होगा. अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी अपने नए टैबलेट में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप प्रदान करा सकती है. इसके अलावा इसमें क्वाड स्पीकर भी दिया जाएगा.

    Xiaomi Pad 7 Pro Price

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल शाओमी की ओर से इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे करीब 30 हजार रुपए तक की शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं ये Xiaomi Pad 6 Pro का अपग्रेडेड वर्जन होने वाला है जिसमें कई नई खूबियां देखने को मिलेंगी. साथ ही इस टैबलेट के जुलाई 2024 तक दस्तक देने की संभावना जताई जा रही है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts