spot_img
Friday, January 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Tecno Smartphone: 6 हजार से भी कम कीमत में आया ये धांसू स्मार्टफोन, मिलता है 8GB रैम, जानें फीचर्स

Tecno Smartphone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (Tecno) ने हालही में अपना एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खास बात ये है कि यह 6 हजार से भी कम कीमत में बाजार में उपलब्ध है. वहीं इसमें कंपनी ने 8जीबी रैम भी प्रदान कराई है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको 5000एमएएच की दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. दरअसल कंपनी ने टेक्नो पॉप 8 (Tecno Pop 8) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है.

Tecno Smartphone Specs

आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को अक्टूबर 2023 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था. अब इसे भारत में भी उतार दिया गया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले उपलब्ध कराई है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट देती है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में यूजर को क्विक नोटिफिकेन्स भी मिलती है. फोन का फ्रंट पैनल पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है.

इतना ही नहीं यह फोन Unisoc T606 SoC प्रोसेसर पर काम करता है. साथ ही इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. लेकिन इसमें 4GB का एक्सटेंडेड रैम भी दिया गया है, जिसके जरिए इस फोन का रैम 8GB तक भी हो सकता है. वहीं इसमें माइक्रो एसडी कार्ड भी मौजूद है जिसकी मदद से इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर बेस्ट ओएस HioS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.

Tecno Pop 8 Camera and Battery

अब इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 12MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है. पॉवर की बात करें तो टेक्नो ने अपने नए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई है जो 10W के वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

Tecno Pop 8 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस फोन को ग्रेविटी ब्लैक और मिस्ट्री व्हाइट जैसे रंगों में बाजार में उतारा है. वहीं इसकी कीमत 6,499 रुपए है. लेकिन शुरूआती कस्टमर्स के लिए कंपनी ने इसकी कीमत महज 5999 रुपए रखी है. यह स्पेशल प्राइज बैंक ऑफर्स के साथ दिया जाएगा. वहीं इस स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) से 9 जनवरी से शुरू होने वाली है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts