spot_img
Monday, September 8, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Bandar Ka Video: बाघ के साथ माइंडगेम खेलने पर उतर आया बंदर, कर दी ऐसी हालत की याद दिला ही नानी- देखें वीडियो

Bandar Ka Video: वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया केअलग-अलग पेट्रफर्म पर आए दिन वायरल होती रहती हैं. कभी शेर और चीता किसी दूसरे जानवरों का शिकार करते नजर आते हैं तो कभी बंदर अपने साथियों के साख मस्ती करते नजर आ जाते हैं. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है वो एक बंदर से ही जुड़ा है. इसमें बंदर एक खतरनाक टाइगर को बुरी तरह छकाता नजर आ रहा है. वो उसे इतना परेशान कर देता है कि सुस्त होकर पेड़ से नीचे गिर पड़ता है. लेकिन फिर भी बंदर उसके हाथ नहीं आ पाता.

हालात का ‘शिकार’ pic.twitter.com/myHtQ3qw5s

— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 3, 2022

बाघ को बंदर ने बनाया बेवकूफ
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक बंदर पेड़ पर बैठा रहता है. तभी उसका शिकार करने के लिए एक बाघ भी पेड़ पर चढ़ जाता है. बाघ को अपनी ओर आते देख बंदर एक कमजोर टहनी को पकड़कर लटक जाता है. बाघ भी उसी टहनी को पकड़ने के लिए आगे बढ़ता है. मौका देख बंदर दूसरी टहनी पर उछल जाता है और बाघ बुरी तरह से फंस जाता है. देखते ही देखते वो बुरी तरह से पेड़ के नीचे गिर जाता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts