Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी के कई वीडियोज देखने को मिल रहे हैं। जिसे देखकर यूजर्स के मुंह खुले के खुले रह जा रहे हैं। कुछ वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की हरकतें यूजर्स का दिल जीत लेती है तो किसी को देखने के बाद यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। इस समय दूल्हा-दुल्हन के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है। जिससे वह चाहते हैं कि इसमें किसी तरह की दिक्कत ना हो।
हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें शादी में शामिल हुए बारातियों के साथ-साथ हर कोई दुल्हन के इस अजीबोगरीब व्यवहार को देखकर दंग रह गया है। वीडियो को देखकर यूजर्स के लिए इस पर यकीन करना काफी मुश्किल हो रहा है। वीडियो में दुल्हन को वरमाला पहनाते हुए अचानक अपनी जगह पर खड़ी और पूरी तरह हिलती हुई नजर आ रही है, जिसे देखकर यूजर्स काफी डरे हुए हैं।
https://www.instagram.com/reel/CsP5T7FB1nY/?utm_source=ig_web_copy_link
दुल्हन की हरकतों से दूल्हा दंग रह गया
इस वीडियो में जैसे ही दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं अचानक दुल्हन पीछे मुड़कर देखने लगती है। जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है। इसी दौरान दुल्हन पक्ष के कुछ लोग आ जाते हैं और उसे पकड़ लेते हैं।
मिर्गी के दौरा
फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर एक यूजर ने मजाक में लिखा ‘भूत लग गया’. वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि दुल्हन को मिर्गी का दौरा पड़ रहा है।