spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

ग्रहों की टेढ़ी दृष्टि बनी योगी महाराज के अपयश का कारण, धर्म स्थलों पर षड्यंत्र का साया अब भी बरकरार

एस्ट्रो सुमित विजयवर्गीय

आध्यात्म, धर्म, का कारक ग्रह गुरु अभी वक्री चल रहा है। जो कि चन्द्रमा के नक्षत्र पर है, और उसकी राशि का स्वामी ग्रह शुक्र मीन राशि मे राहु के साथ पीड़ित हो रहा है। मंगल ग्रह बुध की राशि मे वक्री होकर गुरु के नक्षत्र मे चल रहा है। जो कि उत्पात अग्निकांड आदि का कारक ग्रह है। बुध मकर राशि सूर्य के नक्षत्र मे है। सूर्य मकर राशि व चंद्र के नक्षत्र मे है।शुक्र गुरु की राशि व गुरु के ही नक्षत्र मे है। जिसका dispositor वक्री है।

शनि कुम्भ राशि व गुरु के नक्षत्र मे है। नक्षत्र स्वामी वक्री है।अधिकतम सभी ग्रहों का सम्बन्ध गुरु ग्रह के साथ हो रहा है। एक गुरु के dispositor शुक्र व राहु एक साथ है। मीन एक जलीय राशि है।

ये भी पढ़े: भगदड़ के बाद फिर शुरू अमृत ​​स्नान: देवकीनंदन, हेमा मालिनी और बाबा रामदेव ने लगाई डुबकी, हेलीकॉप्टर से संतों पर बरसाए फूल, प्रशासन अलर्ट पर

अतः ऐसा धार्मिक क्षेत्र जो जल के किनारे हो एवं जहाँ भीड़ इकठ्ठा हो वहा पर दम घुटने के कारण व अफवाओ के कारण परेशानी का सामना करना पड़ेगा। चूकि राहु की विशेष भूमिका है। अतः षड्यंत्र का साया बना रहेगा।

ग्रहों की टेडी नजर बन रही योगी महाराज के अपशय का कारण


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कुंडली मे राहु शुक्र के ऊपर से सूर्य का गोचर 12 फरवरी 2025 तक विवाद षड्यंत्र आरोप प्रत्यारोप,अपयश का कारण बना रहा है।जिसके चलते उन्हे अत्याधिक मानसिक तनाव उत्पन्न होगा और स्थिति प्रतिकूल प्रतीत होगी।अतः ऐसी स्थिति में उन्हे अत्यंत सावधानी एवं धैर्य से निर्णय लेने की आवश्यकता है।

Astro sumit vijayvergiy
Mob.-09910610461
-07088840810

ये भी पढ़े: महाकुंभ भगदड़ 2025 Update: मुख्यमंत्री योगी ने अखाड़ों से की बातचीत, भगदड़ के बाद अमृत स्नान का कार्यक्रम रद्द, सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts