spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Gurugram Fire : फर्नीचर गोदाम में आग का तांडव, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू!

    Gurugram Fire : गुरुग्राम में बुधवार दोपहर एक फर्नीचर गोदाम धू-धू कर जलने लगा। गोदाम में आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की आठ गाडियां मौके पर पहुंची। जिस समय आग लगी उस समय गोदाम में करीब 6 वर्कर मौजूद थे। हालांकि इस आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।

    gurugram fire, fire-broke-out-in-the-furniture-warehouse

    बता दें कि गुरुग्राम (Gurugram Fire) के खेड़की दौला में आज दोपहर में एक फर्नीचर का गोदाम आग (Furniture Warehouse Fire) की चपेट में आ गया। जिसके बाद दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई।

    gurugram fire, fire-broke-out-in-the-furniture-warehouse

    मौके पर सेक्टर-37 फायर स्टेशन से दमकल की आठ गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। गोदाम में लकड़ी का सामान होने के कारण आग तेजी से फैलती गई और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में लिया।

    लाखों का सामान जलकर राख

    gurugram fire, fire-broke-out-in-the-furniture-warehouse

    जानकारी के मुताबिक फर्नीचर जलने (Gurugram Fire) के कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग और धुएं से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शुरुआत में गोदाम के कर्मचारियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग लगातार बढ़ती गई। आग के कारण गोदाम में रखा फर्नीचर का सामान जैसे कुर्सियां, टेबल और लकड़ी आदि जलने के कारण भारी नुकसान हुआ है।

    चार घंटे बाद पाया आग पर काबू

    gurugram fire, fire-broke-out-in-the-furniture-warehouse

    सेक्टर-37 फायर स्टेशन के ऑफिसर जय नारायण ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल की गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया। पूरी तरह आग बुझाने में लगभग चार घंटे का समय लगा।

    gurugram fire, fire-broke-out-in-the-furniture-warehouse

    आग को समय रहते काबू कर लिया गया, वरना हालात इससे भी ज्यादा भयावह हो सकते थे। फिलहाल आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने का संदेह जताया जा रहा है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts