spot_img
Thursday, December 5, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

गौतमबुद्धनगर में भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का बना प्लान, चलाया जा रहा जागरूकता अभइयान

UP Crime : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें जनपद में सक्रिय भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के उपायों पर चर्चा की गई। इस बैठक में डीएम वर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में अवैध कॉलोनियों की प्लॉटिंग, डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण और भूमि धोखाधड़ी करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गहन समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से उन भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई प्रस्तावित नहीं की गई है। बैठक में कुलदीप सिंह, श्यामा चरण मिश्रा, और डीपीएल फार्म्स एंड बिल्डर्स सहित अन्य सक्रिय भू-माफियाओं के नाम सामने आए, जिनके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

चिन्हित भू-माफियाओं पर सख्त कदम

डीएम वर्मा ने कहा कि जिले के टॉप 10 भू-माफियाओं के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही, ऐसे भू-माफियाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर उसकी जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए, ताकि शासन को समय पर अवगत कराया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ निर्माण कार्य को तुरंत रुकवाया जाए और भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए।

अवैध कॉलोनियों और डूब क्षेत्र में जागरूकता अभियान

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और डूब क्षेत्रों में अवैध निर्माण को रोकने के लिए जनसाधारण को जागरूक किया जाए। इस हेतु सूचना बोर्ड के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, किसी भी अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें : नोएडा में हुआ भयानक हादसा, 5 लोगों की गई जान

सख्त निगरानी और समन्वय की आवश्यकता

बैठक में अपर जिलाधिकारी भू0/अ0 बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिला अधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप अधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सख्त निगरानी रखने और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts