spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Aligarh News: नगर निगम की गाड़ी की रिक्शा से हुई जबरदस्त टक्कर, बच्ची के नाली में गिरने से मौत

    Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौकामें वाली खबर सामने आ रही है। सुत्रों के मुताबिक दिन दहाड़ एक E- Rickshaw की कुढ़े वाली गाढ़ी से टक्कर होने के कारण काफी भयानक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है की  ई रिक्शा में परिजनों के साथ सवार  डेढ़ साल की बच्ची उछलकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी थी। नाली में डुबने से उसकी मौत हो गई।

    जानें पूरा मामला 

    इस हादसे में रिक्शा में सवार डेढ़ साल की बच्ची प्रज्ञा उछलकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी। नाले के पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक दिलीप कुमार, उनकी पत्नी मीना देवी और चाची कमलेश देवी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यह घटना लोधा थाना क्षेत्र के आलमपुर गडिया के पास हुई। दिलीप अपनी पत्नी, बच्ची और चाची के साथ बाजार से सामान लेकर लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रही नगर निगम की गाड़ी ने रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।

    यह भी पड़े: Greater Noida News: मामूली विवाद में खूनी संघर्ष, फायरिंग में युवक की मौत, परिजनों ने किया थाने में हंगामा 

    पुलिस की जांच जारी

    हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और जाम खुलवाया।थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है, और फरार चालक की तलाश जारी है। बच्ची प्रज्ञा तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी।

    यह भी पड़े: Noida News: 12 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा, पुलिस की तेज कार्रवाई से खुली वारदात की परतें 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts