spot_img
Sunday, March 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Greater Noida News: मामूली विवाद में खूनी संघर्ष, फायरिंग में युवक की मौत, परिजनों ने किया थाने में हंगामा

Greater Noida News: भीखनपुर गांव में ट्रैक्टर निकलने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। फायरिंग में एक युवक की जान चली गई। इससे गांव में हड़कंप मच गया था। परिजनों का गुस्सा थाने पर फूट पड़ा, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया।

जानें पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में रविवार को एक छोटी सी बात पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। गांव में ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद से भीखनपुर गांव में तनाव का माहौल है।

यह भी पड़े: Amroha News: कार्तिक पूर्णिमा स्नान से जाते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा..मौके पर मौत 

युवक ने गवाई जान

फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लग गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी । युवक की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया।

परिजनों का गुस्सा थाने पर फूटा

मृतक के परिजन इस घटना से गुस्से में आ गए और थाने पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण इस घटना को रोका नही जा सका। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

यह भी पड़े: Amroha News: डीजे पर गाना बदलने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट..जानें पूरा मामला

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts