spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Amroha News: जुआरियों का बोलबाला, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

    Amroha News: अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। जुआरियों का बोलबाला ऐसा है कि उन्हें कानून का कोई डर नहीं। खुलेआम जुए की महफिल सज रही है और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। करीब दर्जनभर जुआरी बेखौफ होकर जुआ खेलते नजर आए लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस अवैध गतिविधि पर पुलिस की नजर नहीं पड़ी या यूं कहे कि पुलिस ने आंखें मूंद रखी हैं।

    जानें पूरा मामला

    अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र में जुआरियों की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। सुत्रों के मुताबिक, करीब एक दर्जन जुआरी बिना किसी डर के सार्वजनिक रूप से जुआ खेलते नजर आए। यह घटना तब सामने आई जब उनका जुआ खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जुआरियों पर पुलिस का कोई खौफ नहीं है। लोग इलाके में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वायरल वीडियो ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिए हैं।

    इस पर भी नजर डालें: UP By election 2024: 20 राउंड में होगा फैसला, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना 

    लोग हुए जुआरियों से परेशान

    जुआरी का जुआ खेलते हुए वीडियो काफी वायरल हुआ है। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों ने स्थानीय लोगों को परेशान कर दिया है। फिलहाल, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस द्वारा कोई बयान या कार्रवाई की जानकारी नहीं मिल पाई है।

    यह भी पड़े: Kanpur News: प्रदूषण और धुंध का असर, सांस रोगियों की संख्या दोगुनी, चेस्ट हॉस्पिटल में इमरजेंसी व्यवस्था 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts