spot_img
Thursday, September 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

अमरोहा में खुला देश का पहला रेडियो संग्रहालय, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में किया दर्ज

Amroha News: अमरोहा के गजरौला निवासी राम सिंह बौद्ध का लंबे समय से एक सपना सजो के रखे थे, जो अब जाकर पूरा हो गया। 1257 रेडियो का कलेक्शन कर चुके राम सिंह का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। म्यूजियम पहुंचकर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह संग्रह करने का काम विगत 20 वर्ष से कर रहे हैं लेकिन 3 अक्टूबर 2014 से माननीय प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीविजन को छोड़कर रेडियो से मन की बात प्रोग्राम की शुरुआत की तो उन्हें आश्चर्य लगा और तभी से रेडियो सुनने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है।

युवक ने 1257 रेडियो का किया कलेक्शन

इसका परिणाम हुआ कि लोगों के हाथों में रेडियो आ गया, उन्होंने बताया कि मैं देश में घूमा हूं और देखा है कि विदेशों में याद के लिए हर चीज का संग्रहालय है हमारे यहां भी पुरातत्व वस्तुओं का संग्रहालय है लेकिन पूरे देश में उन्होंने खोजा और देखा कि कहीं भी रेडियो का संग्रहालय नहीं है जो कि हमारे मानव जीवन का महत्वपूर्ण उपकरण रहा है और देखा जाए तो टेलीविजन में रेडियो के बिना डिब्बा है। टेलीविजन भी रेडियो तरंग के कारण चलता है। तब उनके मन में आया कि इसका संग्रह करना चाहिए।

सिपाही को बाइक दिलाने के नाम पर सिपाही ने ठगे 1.03 लाख, मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

देश का पहला रेडियो संग्रहालय गजरौला में खुला

रेडियो कलेक्शन करने पर लग गए और परिणाम हुआ की 10 साल में 1400 रेडियो कलेक्ट कर पाए और दिसंबर माह 2023 को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया। कड़ी जांच के बाद उनके 1257 रेडियो एक्सेप्ट हुए इससे स्पष्ट हो गया है कि पूरे देश में देश का पहला रेडियो संग्रहालय गजरौला उत्तर प्रदेश में खुल गया है साथ ही बताया कि उन्होंने रेडियो को दिल्ली बाजार, मेरठ बाजार, मुरादाबाद और लोगों को घरों से खरीद कर कलेक्शन किया।

उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा भेजी गई चिट्ठी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पढ़ा और उसके बाद गणतंत्र दिवस पर उन्हें परिवार सहित आमंत्रित किया उसके बाद भी शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को आमंत्रित किया गया और प्रधानमंत्री जी के शपथ ग्रहण समारोह को देखा उन्होंने बताया कि उनके पास 1500 रेडियो हैं।

अंतिम संस्कार की निशुल्क सेवा में जुटी क्रांतिकारी शालू सैनी, इस तरह लोगों का करती हैं सेवा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts