spot_img
Sunday, November 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

अंतिम संस्कार की निशुल्क सेवा में जुटी क्रांतिकारी शालू सैनी, इस तरह लोगों का करती हैं सेवा

Muzaffarnagar News: साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने समाज सेवा का अनोखा रूप दिखाया हैं। क्रांतिकारी शालू सैनी के द्वारा समाज सेवा को अपना कर्तव्य समझकर किया जा रहा है और आज तक उसी तर्ज पर समाज सेवा करती आ रही हैं। क्रांतिकारी शालू सैनी लावारिसों को अपना नाम देकर सभी धर्मो अनुसार विधि विधान से अंतिम संस्कार करती हैं।  क्रांतिकारी शालू सैनी ने आज फिर से किसी लावारिस को अपना नाम देकर किया अंतिम संस्कार, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

शालू सैनी लावारिसों का बनी सहारा

क्रांतिकारी शालू सैनी लावारिसों को अपना नाम देकर सभी धर्मो अनुसार विधि विधान से अंतिम संस्कार करती हैं अब क्रांतिकारी शालू सैनी को हर रोज फोन आते है। अंतिम संस्कार के लिए या तो लावारिस होते है या फिर ऐसे परिवार वाले भी होते है, जिनके पास पैसे नहीं होते। क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया की अब उनका फोन नंबर वायरल हो गया है, अंतिम संस्कार के लिए हर रोज कई कई डेड बॉडी आती है। जिनकी वारिस बनकर विधि विधान से करती है अंतिम संस्कार।

क्रांतिकारी शालू सैनी ने क्या कहा?

अपने इस शानदार काम को लेकर शालू ने कहा कि, भगवान ने मुझको समाज सेवा की कसौटी पर उतारा हैं और मै इस कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी, क्योकि भगवान भोले नाथ ने यदि मुझको इस कार्य के लिए चुना हैं तो होसला और हिम्मत भी वही दे रहा हैं, क्योकि भगवान कभी अपने भक्तों का साथ नही छोड़ते। समाज सेवा के क्षेत्र में आज क्रांतिकारी शालू सैनी परिचय की मोहताज नही हैं। लावारिसों की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी के नाम से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पडोसी राज्यों में भी प्रसिद्व हो रही हैं।

हरिद्वार में ट्रेन उड़ाने की साजिश, देहरादून रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर मिलने से मचा हड़कंप

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts