spot_img
Monday, November 11, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Bahraich Violence: राम गोपाल मिश्रा के घरवालों से मिले CM योगी, मुख्यमंत्री आवास और 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ बवाल अब लगभग पूरी तरह से नियंत्रण मे है। युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। इसे संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इतना ही नहीं सीएम योगी के निर्देश पर एडीजी एलओ और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश खुद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हाथ में पिस्टल लेकर सड़कों पर उतरे। इसी क्रम में मंगलवार को मृतक राम गोपाल मिश्रा के परिजनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी ने आर्थिक मदद के साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Astrology: चंद्रमा का ज्योतिष में महत्व, मानसिक संतुलन और सफलता का कारक

पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी 

बता दें कि, पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। सीएम योगी ने पोस्ट किया कि आज लखनऊ में बहराइच जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए युवक के शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। दुख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। सीएम योगी ने कहा कि निश्चिंत रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना यूपी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही कहा कि इस बेहद निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

पीड़ित परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद

महसी से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने सीएम योगी से पीड़ित परिवार से मुलाकात करने का काम किया है। बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही है। इसके अलावा अंत्योदय कार्ड बनाने के साथ ही मदद के तौर पर मुख्यमंत्री आवास देने की बात भी कही है।

मराठी और हिंदी सिनेमा के चर्चित अभिनेता अतुल परचुरे का निधन, कैंसर से जूझते हुए 57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts