spot_img
Tuesday, September 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Banda News: केन नदी में नहाने गए तीन लोग डूबे, एक किशोरी की मौत, युवक अभी भी लापता

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवा थाना क्षेत्र के रगोल गांव में एक दुखद घटना हुी है। एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आए तीन लोग केन नदी में नहाने गए। वह गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे। इस हादसे में एक किशोरी की जान चली गई जबकि एक युवक अब भी लापता है।

जानें पूरा मामला

यह घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे की है। मकरबई गांव महोबा निवासी आयान , कलहरा थाना नरैनी की मनीषा , और जमरेही गांव, गिरवा की आफरीन अपने मौसा के घर रगोल गांव में आए हुए थे। दोपहर में वे अपने मौसी के बेटे अयानउद्दीन के साथ केन नदी में नहाने चले गए। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीनों डूबने लगे। अयानउद्दीन ने तुरंत अपनी बहन आफरीन को बचा लिया लेकिन मनीषा और आयान पानी में ही डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पड़े: Ghaziabad News: वकीलों में भड़की आग, दोपहर 12 बजे से 2 तक आंदोलन…जानें पूरा मामला 

शव किया बरामद

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया।काफी मशक्कत के बाद मनीषा का शव झाड़ियों में फंसा हुआ मिला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हालांकि, आयान का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है और उसकी तलाश जारी है। घटना स्थल पर उपजिलाधिकारी नरैनी सत्य प्रकाश, तहसीलदार नरैनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी, और गिरवा थाना प्रभारी राकेश कुमार तिवारी समेत पुलिस बल मौजूद रहा। लापता युवक आयान की तलाश के लिए पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की टीम लगातार कोशिश कर रही है। इस घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर है।

पारिवारिक कार्यक्रम बदला शोक में 

रगोल गांव में शुक्रवार को परिवार में एक कार्यक्रम था जिसमें यह लोग आए हुए थे। रविवार को दोपहर में नहाने के दौरान यह हादसा हो गया जिसने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।

यह भी पड़े: Bulandsher News: महिला की मौत, पुलिस की लापरवाही का आरोप..जानें पूरा मामला 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts