spot_img
Thursday, July 31, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Bareilly News:नाबालिग प्रेमी युगल ने शादी के लिए लगाए फर्जी दस्तावेज, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में नाबालिग प्रेमी युगल ने शादी करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए और इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश कर दिए। मामले का खुलासा तब हुआ जब हाईकोर्ट ने दस्तावेजों की जांच के लिए पुलिस को आदेश दिया। जांच में पाया गया कि जन्म प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज फर्जी थे। इसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

जानें पूरा मामला

फरीदपुर तहसील की रहने वाली नाबालिग लड़की और कैंट निवासी नाबालिग लड़का आपस में शादी करना चाहते थे। उनकी कम उम्र इस प्रक्रिया में बाधा बन रही थी। उन्होंने इस रुकावट को दूर करने के लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाया और हाईकोर्ट में शादी के लिए आवेदन कर दिया। हाईकोर्ट ने दस्तावेजों की जांच बरेली पुलिस को सौंपी। पुलिस ने नगर निगम से प्रमाण पत्र की सत्यता की जांच करवाई, जिसमें वह नकली पाया गया।

यह भी पड़े: Bareilly News: ‘शादी के वक्त ही यह हाल है तो आगे क्या होगा…’ दुल्हन ने शादी के मंड़प में लिया चौकाने वाला फैसला 

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर नाबालिग प्रेमी युगल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों का मामला गंभीर है और इसमें शामिल गैंग की जांच की जा रही है।

फर्जी दस्तावेजों का बढ़ता मामला

यह बरेली में इस तरह का दूसरा मामला है। इससे पहले थाना बहेड़ी में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस अब उस गैंग का पता लगाने का प्रयास कर रही है, जो इन फर्जी दस्तावेजों को तैयार करता है।

इसे भी पड़े;kanpur News:’ बिजली दरें बढ़ीं तो होगा बड़ा आंदोलन..’ व्यापारियों का केस्को पर हल्ला बोल 

थाना कैंट में दर्ज मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts