spot_img
Monday, January 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

kanpur News:’ बिजली दरें बढ़ीं तो होगा बड़ा आंदोलन..’ व्यापारियों का केस्को पर हल्ला बोल

kanpur News: कानपुर से एक बढ़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट के व्यापारी नेताओं ने आज kanpur Kesko मुख्यालय पर पहुंच कर प्रस्तावित बिजली बढ़ौतरी का विरोध करते हुए Kesko MD को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कंछल गुट ने पांच सूत्रीय मांग की। जिनमें प्रमुखता से उन्होंने प्रस्तावित बिजली दरों की बढ़ौतरी का विरोध करते हुए जर्जर अवस्था में खड़े बिजली के खंभों को तत्काल बदलने की बात भी करी।

fixed charge व minimum charge को तत्काल समाप्त किया जाए

kanpur जिला अध्यक्ष आशीष सचान का कहना है की कि वर्तमान समय में दिल्ली, पंजाब, व हरियाणा की बिजली दरें उत्तर प्रदेश की बिजली दरों के लगभग बराबर है परंतु वहां किसी प्रकार की कोई बिजली बढ़ौतरी नहीं की जा रही है। यह उत्तर प्रदेश के व्यापारियों और आम जनता के साथ सरासर अन्याय है । इसके साथ ही बिजली का बिल मीटर रीडिंग के अनुसार लिया जाता है तो फिक्स चार्ज व मिनिमम चार्ज को तत्काल समाप्त किया जाए ।

यह भी पड़े: Ghaziabad News:एनएच-9 पर हुआ दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, पति-पत्नी समेत तीन की मौत

kanpur के अनेकों बाजारों और चौराहों पर बिजली के खंभे जर्जर अवस्था में लटके हुए है और बिजली के तार लटक रहे है जिन्हें तत्काल दुरुस्त कराया जाना अति आवश्यक है ।

टोल फ्री नंबर मिलाने का प्रयास करो तो नंबर मिलता नही

वहीं केस्को का टोल फ्री नंबर मिलाकर शिकायत दर्ज करने का प्रयास करो तो नंबर मिलता नहीं है जब मिलता है तो कोई उठाता नहीं है । केस्को एमडी ने व्यापारी नेताओं से ज्ञापन ले कर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।

इसे भी पड़े: Kanpur News: बांग्लादेश बवाल का कानपुर के कारोबारियों पर सीधा असर, 1000 करोड़ रूपये फंसे,जानें पूरा मामला 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts